बिलासपुर—संभागयी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि हम मंदिर से कोई लाभ नहीं उठा रहे हैं। मंदिर देशवारियों का है। सुप्रीम कोर्ट के सहयोग से ही प्रधानमंत्री ने भव्य राम मंदिर बनवाया है। इसका श्रेय निश्चित रूप से प्रधानमंत्री को ही जाता है। राजीव गांधी ने तो भगवान राम को मंदिर से बाहर बैठा दिया। लेकिन प्रधानमंत्री ने देश से किया वादा पूरा किया है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिन्होने उद्योग के लिए जमीन लिया और उद्योग स्थापित नहीं किया। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकारी जमीन पर उद्योग के नाम पर कब्जे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
छत्तीसगढ भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रम मंत्री ने कहा कि जल्द ही पलायन रूकेगा। मातृ वंदन योजना के तहत बहनों के खाते में प्रत्येक महीना एक एक हजार रूपया डाला जाएगा। जनवरी फरवरी का भुगतान एक साथ किया जाएगा। एक अन्य सवाल पर मंत्री ने बताया कि किसानों को 3100 रूपए की दर से धान का भुगतान किया जाएगा। अन्तर की राशि का भुगतान धान खरीदी के बाद एक मुश्त दिया जाएगा। इसके बाद आगामी साल से धान की राशि का भुगतान एक साथ किया जाएगा।
राममंदिर के सवाल पर लखनलाल ने कहा कि चुनाव के लिए राममंदिर का कोई फायदा नहीं ले रहे हैं। राममंदिर देश का है। देशवारियों के लिए बनाया गया है। एक अन्य सवाल मंदिर निर्माण में किसकी भूमिका अहम है…सुप्रीम कोर्ट या प्रधानमंत्री मोदी का….जवाब में मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री के प्रयास से ही हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में पहल किया है। हम कह सकते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने पहल में सहयोग जरूर किया है। कुल मिलाकर मंदिर का निर्माण तो मोदी ने ही कराया है।
जमीन लेकर कुछ लोग उद्योग नहीरं लगाए। कई लोगों ने तो जालसाजी कर उद्योग लगाने के नाम पर सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लिया है। इसकी जानकारी सरकार को भी नहीं है। सवाल पर लखनलाल ने कहा कि पदभार लेने के साथ अधिकारियों से इस बारे में अवगत कराया है। जल्द ही समीक्षा भी करेंगे। जिन्होने जमीन लेकर उद्योग नहीं लगाया…जमीन वापस लेंगे। और जिन्होने ने जालसाजी कर बिना जानकारी सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। उन पर कार्रवाई करेंगे। देवांगन ने कहा कि या तो हम जमीन वापस लेंगे। अथवा विचार विमर्श के बाद जमीन की कीमत खजाने में जमा करने को मजबूर करेंगे।
सवाल जवाब के दौरान मंत्री ने बताया कि भाजपा हमेशा चुनावी मुहिम में रहती है। हम इस बार प्रदेश की सभी 11 सीटों को जीतकर केन्द्र सरकार बनाने में प्रधानमंत्री का सहयोग करेंगे। इसके बाद ही डबल इंजन की सरकार बनेगी।