Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
VIDEOः जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही..22 जुआरी गिरफ्तार..लाखों रूपयों के साथ 22 मोबाइल,7 वाहन जब्त…कप्तान ने बताया..किसी को नहीं छोड़ा गया
बिलासपुर—बीती रात्रि यानी रविवार और सोमवार के बीच पुलिस ने गोपनीय जानकारी के बाद कोरी डैम कोटा स्थित एक रिसार्ट पर धावा बोला। करीब 22 से अधिक जुआरियों को रंगे हाथ धर दबोचा। कोरी डैम किनारे स्थित कृषक कुटीर में फड़ सजा कर बैठे लोगों में समाज के कई चर्चित जाने पहचाने चेहरे भी नजर आए। पकड़े गए चेहरों में कुछ का रिश्ता भाजपा से तो कुछ का कांग्रेस से होना पाया गया। एसडीओपी नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फड़ से लाखों रूपयों के साथ वाहन और करीब दो दर्जन मोबाइल बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान लोगों में चर्चा होती रही कि कई चेहरों और गाड़ियों को पुलिस ने जानबूझकर छोड़ा है। लेकिन मामले में ऐसी किसी बात से पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने इंकार किया। उन्होने बताया कि कार्रवाई उनकी निगरानी में हुई है। इसलिए किसी गाड़ी या व्यक्ति को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है।
बीती रात्रि कोरी डैम के पास स्थित सरकारी रिसार्ट में करीब दो दर्जन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। कार्रवाई के दौरान लोगों में चर्चा का विषय रहा कि कई चेहरों और गाड़ियों को पुलिस कार्रवाई से दूर रखा गया है। मामले में पुलिस कप्तान ने ऐसे किसी बात से इंकार किया । उन्होने बताया कि पुलिस टीम ने बड़ी शिद्दत के साथ अपने काम को अंजाम दिया है। सात गाड़ियाों को कब्जे मे लिया है।
पुलिस कप्तान रजनेश ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में टीम ने जुआरियों के फड़ पर धावा बोला। मौके पर पुलिस बल ने जुआरियों 4 फड़ को चारो तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन 22 लोगों को धर दबोचा गया। सभी के खिलाफ जीरो में अपराध कायम किया गया। फड़ों की तलाशी के दौरान करीब  3 लाख 49 हजार 215 रुपये बरामद हुए । जुआरियों से 7 कारें और 22 मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं।
पकड़े गए जुआरियों के नाम और पता
सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक,श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौक,अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर,राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर, दिनेश सिंह बँधवापारा सतबहानिया मंदिर, संजीव साहू तखतपुर, महेश कुमार गबेल चाटीडीह, हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर, चंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुर, दीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर,अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर,
अमित भारतै निवासी सकरी बिलासपुर, दीपक साहू गोदैया रतनपुर, संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर, शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर बिलासपुर, राकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर, सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर, संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर, श्रीकान्त तिवारी मंगला बिलासपुर, अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर, जितेश मोर मालखरोदा शक्ति, अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर।
बरामद गाड़ियों की जानकारी
1, टाटा पंच..क्रमांक CG 10 BQ.1144 माीलिक गोवर्धन साहू…लेकिन अनुपस्थित
2. टाटा अल्ट्रा CG 10 BT 6231..मालिक  महेश गबेल..मौके पर उपस्थित
3. टाटा नेकसन….CG 10 BQ 9944 मालिक..संजू साहू,मौके पर उपस्थित
4. बलेनो…CG 10 BF..5545 गाड़ी मालिक श्रीकांत तिवारी ..मौके पर उपस्थित
5. क्रेटा CG10 BR . 8402 गाड़ी मालिक दीपक साहू मौके पर उपस्थित
6…क्रेटा .CG 04  PD 6594 गाड़ी मालिक सूरज साहू मौके पर उपस्थित
7. थार …CG10 BM 4433…गाड़ी मालिक मौके से अनुपस्थित
सभी के खिलाफ अपराध दर्ज…
पुलिस कप्तान ने बताया कि ना तो किसी को गाड़ी को छोड़ा गया है और ना ही किसी जुआरियों को माफी दी गयी है। पकड़े गए सभी जुआरियों को बस में बैठाकर थाना लाया गया। साथ ही सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जुआ सामाजिक बुराई है। बुराई के खिलाफ पुलिस का अभियान निरतंतर जारी रहेगा।
https://www.cgwall.com/video-big-action-against-gamblers-22-gamblers-arrested/