बिलासपुर— कांग्रेस स्टार प्रचारक अलका लाम्बा आज बिलासपुरर अल्प प्रवास पर पहुंची। मस्तूरी रवाना होने से पहले अलका लाम्बा महिला कांग्रेस विंग के साथ साथ संवाद किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की। लाम्बा ने कहा प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र के बयान से हम डरने वाले नहीं है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मंगलसूत्र का दांव खेला। हम महिलाओं को कोई डर नहीं है। हम घबराए हुए भी नहीं है। अलका लाम्बा ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में कांग्रेस और इंडिया एलायन्स ने भाजपा को क्लीन स्वीप कर रही है।
चुनाव प्रचार में मस्तूरी रवाना होने से पहले कांग्रेस की स्टार प्रचारक अलका लाम्बा ने बिलासपुर में पत्रकारों से संवाद किया। उन्होने बताया कि मंगलसूत्र का बयान डरवाने और मुद्दों से भटकाने के लिए प्रधानमंत्री ने दिया। लेकिन ना तो हम और ना ही हमारी मुस्लिम बहने डरने वाली है। दरअसल प्रधानमंत्री ने पिछले दस सालों में कुछ किया ही नहीं। बेरोजगारी बढ गयी, साढ़े सात सौ किसानों ने आत्महत्या कर लिया।
सवाल जवाब के दौरान कांग्रेस नेत्री ने बताया कि हम नहीं डर रहे हैं। भाजपा का चश्मा उतारकर देखो..तो सब पता चल जाएगा। महंगाई अपने रिकार्ड तोड़ चरम पर है। गैस सिलेन्डर सब कुछ महंगा हो गया है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री धारा 370 के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कश्मीर में चुनाव करवा रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है…अच्छा होता कि पिछले दस साल के काम काज पर जनता से वोट मांगते। लेकिन उन्होने कुछ किया ही नहीं है इसलिए धारा 370 के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कश्मीर और लद्दाख में भयंकर असंतोष है। लद्दाख के सांसद का टिकट काट दिया।अब वह भाजपा में शामिल होने को लेकर पछतावा कर रहा है।
महंगाई के सवाल पर अलका लाम्बा ने बताया कि आजादी के बाद कृषि यंत्रों पर कभी भी टैक्स नहीं लगा। हम जीएसटी हटाएंगे। किसानों को एमएसपी देंगे। प्रधानमंत्री ने तो पढे लिखों से पकौड़ा लतने को कहा है। लेकिन हम खाली तीस लाख पदों को भऱेंगे। जबकि प्रधानमंत्री को वादा के अनुसार दस साल 20 करोड़ लोगों को नौकरी देना था। हमने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि महिलाओं को सालाना एक लाख देंगे।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि हमारी सरकार के समय पेट्रोल डीजल का दाम पचास पार नहीं गया। लेकिन आज दाम शतक पार है। जबकि क्रूड आयल का अन्तर्राष्ट्रीय दाम कम है। हम पेट्रोल डीजर की कीमतों में नियंत्रित कर महंगाई को नियंत्रित करेंगे।
अलका ने बताया कि प्रधानमंत्री मंदिर और धर्म जाति के नाम पर जनता के बीच में फूट डाल रहे है। लेकिन कामयाब नहीं होंगे।