डेस्क I सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरल होने लगते हैं जिसमें बैल सड़क चलते लोगों को अपनी सींघ से मार गिराते हैं. इन हमलों में लोगों की मौत भी हो जाती है. मगर कई देशों में ऐसे खेल भी होते हैं जहां जान बूझकर खुद को बैलों के सामने फेंक दिया जाता है और फिर उनसे बचने की कोशिश की जाती है. स्पेन समेत बहुत से देशों में इस तरह के खेलों का प्रचलन है. ऐसे ही एक खेल से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक शख्स हजारों की भीड़ के सामने एक सांड को चुनौती देता दिख रहा है. और सांड के सिर पर आग लगाने के बाद शख्स उसके सामने खड़ा हो गया. वह काफी देर तक सांड को चेतावनी देता रहा और अपनी ओर बुलाने की कोशिश की. शख्स को यह अंदाजा नहीं था कि सांड कभी भी उसकी ओर आकर घायल कर सकता है. उसे ऐसा लगा कि जब वह उसके पीछे दौड़ लगाएगा तो वह सीढ़ियों पर चढ़ जाएगा और खुद को बचा लेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. जैसे ही सांड ने शख्स को दौड़ाया तो वह सीढ़ियों की तरफ भागने लगा, लेकिन पीछे से आ रहे गुस्सैल सांड ने उस पर हमला कर दिया. देखिए वीडियो…
— Why men live less (@Menliveless) September 3, 2022
हमला इतना भयावह था, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगी. सांड द्वारा सींघ मारने के बाद वह शख्स हवा में उड़ गया और फिर से जमीन पर आकर गिरा. 14 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को बेहद चौंका दिया है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है और अभी तक 4 लाख 80 हजार व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर 1800 से अधिक रीट्वीट और 10 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.