हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इलाके में 3 दिन के लिए BNS के तहत धारा 163 (CrPC की धारा 144) लागू कर दी गई है। पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि ये कोई पहली बार मांड्या के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है। पिछले साल भी बदरिकोप्पल के मैसूर रोड पर बनी इसी दरगाह के सामने गणेश विसर्जन जुलूस निकलने के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। इसके बाद दंगा फैल गया था। इस बार भी वही स्क्रिप्ट पर पत्थरबाजी का पूरा खेल खेला गया है।
सूत्रों के मुताबिक मांड्या शहर में बुधवार (11 सितंबर) शाम बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे। जब जुलूस नागमंगला की मुख्य सड़क पर स्थित एक मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तो मस्जिद के पास से जुलूस पर कथित तौर पर पत्थर फेंके। इस घटना से हालात बिगड़ गए और दोनों समुदायों के बीच झड़पें होने लगीं। उपद्रवियों ने खासकर हिंदुओं की दुकानों में तोड़फोड़ की और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने में प्रदर्शन किया और घटना के जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
हिंदुओं की दुकानों को चुन-चुनकर किया गया आग के हवाले
इतना ही हिंदुओं की दुकानों को भी चुन-चुनकर आग के हवाले कर दिया गया। अपने बचाव में जुलूस में शामिल लोगों ने पत्थर चलाकर जवाब दिया लेकिन वे उपद्रवियों के सामने टिक नहीं पाए। इस पत्थरबाजी और आगजनी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलने के बाद इलाके में बीएनएस की धारा- 163 लागू कर दी गई है. इस धारा के तहत 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने की मनाही होती है।
तलवारों और जूस की बॉटल से हमला, 15 पुलिस कर्मी घायल
कन्नड़ न्यूज चैनलों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस पर पत्थरों के अलावा तलवार, रॉड और जूस की बॉटल से भी हमला किया गया। जिसके कारण 15 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। इन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 28 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उनसे पूछताछ कर रही है। इधर कलेक्टर ने नागमंगला में आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
एचडी कुमारस्वामी ने की घटना की निंदा
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान हुई एक हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस घटना की घोर निंदा करते हैं, जो नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान घटी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से एक समूह ने जानबूझकर भगवान गणपति की शोभायात्रा में शांतिपूर्वक चल रहे भक्तों को निशाना बनाते हुए पत्थर और चप्पल फेंके, पेट्रोल बम फोड़े और तलवारें लहराईं, वह शहर में शांति और व्यवस्था की असफलता का प्रमाण है।
सूरत में भी हुआ था गणेश पंडाल पर पथराव
बता दें कि अभी दो दिन पहले गुजरात के सूरत में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। सूरत के एक गणेश पंडाल पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद इलाके में आक्रोशित लोगों की भीड़ जुट गई और सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए थे। लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और इसके अलावा 27 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए थे, जिन्होंने हिंसा भड़काने के लिए उकसाने का कार्य किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H