डेस्क I सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती मनचले की चप्पलों से पिटाई करते हुए दिख रही है. लोगों ने युवक को थप्पड़-मुक्के और चप्पल से युवक की पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी मनचले को लोगों ने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, यह वीडियो मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक के पास बंगाली कॉलोनी शुक्रवार देर शाम को राह चलते एक युवती को धक्का आरोपी ने दिया. जब युवती ने उसका विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा, इस पर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, लोगों ने पहले थप्पड़-मुक्के मारे. इसके बाद युवती ने भी चप्पल से युवक को मारा. पिटाई के बाद युवक को पुलिस थाने ले गए. एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक ने राह चलती युवती को धक्का दिया था. लोग पकड़कर उसे थाने लाए, युवक खुद को मानसिक विक्षिप्त बता रहा था, जो ट्रेन में पाउच बेचता है. युवती ने शिकायत नहीं करने का लिखित में दिया. हमने उस पर 151 के तहत कार्रवाई की है. आरोपी युवक 23 वर्षीय शुभम अहिरवार नाम है वहां भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. देखिए वीडियो…