नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि आज की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर और राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लग सकती है।
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में चल रही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।
राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा बनाए गए राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता मौजूद हैं।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने रविवार को दिन में भी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन किया था।
Glimpses from BJP’s Central Election Committee Meeting being held at party’s headquarter in New Delhi. pic.twitter.com/SebI23P9mo
— BJP (@BJP4India) October 1, 2023
The post VIDEO- PM MODI पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.