भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली मैदान पर अपनी हरकतों के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी अदाओं से क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। कोहली कभी टीम के साथियों की नकल करते हैं तो कभी किसी जोक पर ठहाका लगाते हैं, जो फैंस का काफी रास आता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच के दौरान भी कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पाया। कोहली ने अपने साथी अक्षर पटेल के पैर छूने का प्रयास किया, जिन्होंने न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर केन विलियमसन का शिकार किया था।
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 41वें ओवर की है। अक्षर पटेल ने इसमें भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर ने केन विलियमसन को स्टंपिंग कराया। इसके बाद अक्षर सहित पूरी भारतीय टीम ने विकेट का जोरदार जश्न मनाया। तभी विराट कोहली भारतीय गेंदबाज के पास पहुंचे और उनके पैर छूने का प्रयास किया।
अक्षर पटेल ने कोहली का हाथ पकड़कर उन्हें ऐसा करने से रोका। दोनों के बीच इस दौरान जमकर हंसी-मजाक हुआ। कोहली को अक्षर पटेल ने पैर नहीं छूने दिए। दोनों भारतीय खिलाड़ी फिर खड़े हुए और कोहली ने कॉलर पकड़कर पटेल को पीछे की तरफ धक्का दिया।
विलियमसन का विकेट बना टर्निंग प्वाइंट
बता दें कि केन विलियमसन का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने से चूक गई। भारत द्वारा मिले 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया ने 44 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में नंबर-1 बनकर एंट्री की।बता दें कि भारत ने ग्रुप-ए में अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां मंलगवार को उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम को जीत दिलाने में वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। बहरहाल, कोहली का मैच में रिएक्शन चर्चा का केंद्र बन गया।
The post Virat Kohli ने बढ़ा दिया भारतीय खिलाड़ी का कद, बीच मैदान पर छुए पैर; वजह बेहद मजेदार appeared first on CG News | Chhattisgarh News.