रायपुर। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में लगभग 48 घंटे तक बारिश हुई है। इस दौरान कहीं से मध्यम तो कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश हुई है। इसका असर जनजीवन पर पड़ा है। बारिश की वजह से पेंड्रा में स्कूल बंद करना पड़ा है। इधर, राजधानी रायपुर में टिकटरापारा थाना की दीवार गिर गई। वहीं, राज्य के ज्यादातर नदी- नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले छह घंटे में सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा। इससे बारिश की गतिविधि पर विराम लग सकता है।
रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के पास स्थित है । यह जमशेदपुर से उत्तर- उत्तर-पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर और रांची से पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर है। इसके पश्चिम- उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर अवदाब के रुप में अगले 6 घंटे में झारखंड को पार करने की संभावना है। यह अगले 24 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार धरमजयगढ़ में सबसे ज्यादा 22 सेमी बारिश हुई है। सूरजपुर में 16, रामानुजगंज और पथरिया में 15-15 सेमी बारिश दर्ज की गई। लोरमी में 14, लैलूंगा में 13, मुंगेली, बिल्हा और करतला में 12-12 सेमी। इसी तरह तमनार, खड़गवा, महासमुंद, मस्तूरी, अंबिकापुर में 11-11, कटघोरा, अकलतरा, आरंग, दुलदुला और पिथौरा में 10-10, जांजगीर, खरसिया,कोबर, बलौदाबाजार, पुसौर, बागबाहरा, तखतपुर, सिमगा, पामगढ़, सोनहत, रायगढ़, जनकपुर, बिलासपुर, पत्थगांव, पाली, पलारी, भाटापार, प्रतापुर, तिल्दा, कोटा और घरघोड़ा में 9-9, रायपुर, मनेंद्रगढ़, बलौदा, पेंड्रा, बेरला, कुनकुरी, चांपा सहित अन्य स्थानों पर 8- 8 सेमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 2 से 5 सेमी तक बारिश हुई है।