राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो गया है। आज भी कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और दतिया समेत 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।
ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से, दिल्ली और अमृतसर में बने मानसूनी सिस्टम से होते हुए केनिंग, नौगांव, पुरुलिया, चुर्क और देहरी से गुजर रही है। यहां से होते हुए ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी तक बनते दिखाई दे रही है। गुजरात के सौराष्ट्र में चक्रवात भी बनता दिखाई दे रहा है। इस वजह से बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: बारिश बनी आफत, लेकिन हौसले से बची लोगों की जान, सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, अशोकनगर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, सागर, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, दमोह और टीकमगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।
प्रदेश में औसत 37.3 इंच के मुकाबले 39.1 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 54.64 इंच, दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है, यहां अब तक 53 इंच पानी गिर चुका है। 24 घंटे में ही यहां 4-4 इंच बारिश हुई। भोपाल, सागर, श्योपुर और छिंदवाड़ा में 47 इंच, डिंडोरी, रायसेन-नर्मदापुरम में 46 इंच और बालाघाट में 45 इंच से अधिक बारिश हुई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m