वैदिक शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक माह के शुक्ल एवं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा करने से साधक के सभी दुख दूर हो जाते हैं। बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। मान्यता है कि इस दिन गणपति जी की पूजा करने से साधक को धर्म, अर्थ, विद्या, मोक्ष और आरोग्यता की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में भी बताया गया है कि प्रथम देवता गणेश जी की पूजा करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं, कब है वैशाख मास का अंतिम चतुर्थी व्रत, मुहूर्त और पूजा विधि?
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का शुभारंभ 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर होगा और इसका अंत 24 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में यह व्रत 23 अप्रैल 2023, रविवार के दिन रखा जाएगा। बता दें कि इस विशेष दिन पर शोभन और रवि योग का निर्माण हो रहा है। शोभन योग 23 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 22 मिनट से पूरे दिन रहेगा और रवि योग सुबह 05 बजकर 48 मितं से मध्य रात्रि तक रहेगा।
The post आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत तिथि और मुहूर्त… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.