Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आएये जानते है कश्मीर को ले कर अमित शाह ने क्या कहा…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है। आतंकी घटनाओं में तेज गिरावट आई है। गृहमंत्री वर्चुअल माध्यम से गुजरात विश्वविद्यालय में हो रहे एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कई संस्कृतियों से बना है कश्मीर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर कई संस्कृतियों से बना है और भारत माता का मुकुट है। इसमें इस्लाम, बौद्ध धर्म, शंकराचार्य की शिक्षाएं और सूफीवाद है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की बदौलत कश्मीर में आज आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में कमी देखी जा रही है।

आज कश्मीरी युवा हाथों में किताबें और लैपटाप

उन्होंने कहा कि कश्मीर (जम्मू और कश्मीर) में 90 विधायक और छह सांसद हुआ करते थे। आज 30,000 से अधिक पंच, सरपंच के साथ-साथ तहसील और जिला पंचायत के सदस्य लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक समय था जब कश्मीर में बम विस्फोट, हमले और पथराव आम बात थी। आज कश्मीरी युवा हाथों में किताबें और लैपटाप लिए हुए हैं। नई सोच के साथ ये स्टार्टअप के क्षेत्र में भी दुनिया के युवाओं को चुनौती दे रहे हैं।

करीब 1.80 करोड़ पर्यटक कश्मीर आए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साल करीब 1.80 करोड़ पर्यटक कश्मीर आए थे। उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत संस्कृतियों और भाषाओं का मिश्रण है, लेकिन इसने हमेशा सह-अस्तित्व के विचार का पालन किया है। देश की विविधता इसकी ताकत है, न की कमजोरी। लेकिन, उस विचार को बनाए रखने के लिए हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को धरातल पर लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में वर्तमान में हो रहे बदलाव कश्मीर के बच्चों के साथ-साथ देश के सभी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।

 

The post आएये जानते है कश्मीर को ले कर अमित शाह ने क्या कहा… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/49812