मीनू साहू@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम सिर्राभाटा से पसौद मार्ग की हालत बद से बदत्तर हो चुकी हैं। सड़क बड़े गड्ढों में बदल गई है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश होने से जगह-जगह धंस गई है। इस सड़क पर वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।और इसी राह में श्मशान घाट भी आता है क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन रास्ता अब तक ठीक नहीं हो पाया है।
5 सालों से खराब है रोड
तीन किमी लंबी पथ में कदम-कदम पर गड्ढे
है। पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। यह राजपथ लगभग पांच वर्ष से खराब है। ग्रामीणों ने कहा कि जिला मुख्यालय जाने के लिए दर्जनों गांव के लोग इसी कच्चे मार्ग का उपयोग करते हैं। समझ नहीं आता की रास्ते में दलदल है या फिर कीचड़ में यातायात के साधन।शासन प्रशासन को कई बार स्थिति परिस्थिति से अवगत करवाया गया है। मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। पगडंडी खराब होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।