Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आज से बदल गए ये सरकारी नियम, पढ़े पूरी खबर

आज 1 अक्टूबर से नए महीने की शुरुआत हो रही है। सरकार की ओर से पिछले कुछ समय में बदले गए कई नियम आज से लागू हो रहे हैं, जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आपको उन सभी नए नियमों को जान लेना चाहिए, जिससे आप उन कामों को समय से निपटा लें।

इसमें अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर और कार्ड टोकेनाइजेशन जैसे नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…..

अटल पेंशन योजना

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली अटल पेंशन योजना में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव हो गया है। अब आयकर भरने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना से नहीं जुड़ सकता है। मौजूदा समय में 18 से 40 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पेंशन स्कीम से जुड़ सकता था। इस योजना में 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद व्यक्ति को 5,000 रुपए तक की पेंशन दी जाती है।

jagran

कार्ड टोकनाइजेशन

सरकार ने ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए कार्ड टोकनाइजेशन सिस्टम को लागू करने का फैसला किया है। यह 1 अक्टूबर से लागू हो गया है। इसके बाद कोई भी मर्चेंट वेबसाइट भुगतान करते समय आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी अपने पास स्टोर नहीं पाएगी। इसकी जगह आप केवल एक टोकन नंबर डालकर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

jagran

म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन

1 अक्टूबर से लागू नए नियम के मुताबिक, अब म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को नॉमिनी डिटेल देना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई निवेशक नॉमिनी डिटेल नहीं देता है, तो उसे एक डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमें लिखा होगा कि उसने नॉमिनेशन की सुविधा ना लेना का फैसला किया है।

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज

केंद्र सरकार की ओर से 29 सितंबर को छोटी बचत योजनाओं जैसे किसान विकास पत्र और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर बढ़ाई गई ब्याज दर 1 अक्टूबर से लागू हो गई है। नई ब्याज दर अक्टूबर – दिसंबर 2022 तक की अवधि के लिए मान्य है।

jagran
https://www.cgnews.in/%E0%A4%86%E0%A4%9C-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%A6%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A4%8F-%E0%A4%AF%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%AE/