इंडिगो फ्लाइट के एक यात्री को गुरुवार को अगरतला हवाईअड्डे पर हवा में विमान का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश करने और चालक दल के सदस्यों के साथ बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
त्रिपुरा पुलिस के प्रवक्ता ज्योतिस्मान दास चौधरी ने कहा कि बिस्वजीत देबनाथ (41) गुवाहाटी-अगरतला इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे, जब उन्होंने विमान के इमरजेेंसी गेट को खोलने की कोशिश की। लेकिन उनके सह-यात्रियों ने उन्हें वापस खींच लिया।
दास चौधरी ने बताया, “जब चालक दल के सदस्यों ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, तो देबनाथ ने उनके साथ बदतमीजी की। सह-यात्रियों ने आरोप लगाया कि देबनाथ नशीली दवाओं के प्रभाव में था।”
अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद देबनाथ को हवाईअड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
The post इंडिगो फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने पर यात्री गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.