नई दिल्ली लेबनान ने एक बार फिर इजरायल पर जोरदार हमला किया है। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने सोमवार को इजरायल पर 165 रॉकेट दागे हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल का आयरन डोम सिस्टम ज्यादातर इन हवाई हमलों को रोकने में नाकामयाब रहा है। इजरायल के कई शहरों में रॉकेट गिरे हैं। रॉकेट के हमलों से जलती हुई कार के वीडियो भी सामने आए हैं।
नेतन्याहू ने ली थी ये जिम्मेदारी
मालूम हो कि एक दिन पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सितंबर महीने में हुए हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी। वहीं, अब लेबनान के हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल से बदला लेने के लिए उस पर बड़ा हमला कर दिया है