बिलासपुर—कोनी पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड और शेयर करने के आरोप में आरोपी अमित कुमार डहरिया को पकड़ा है। आरोपी को आईटी और पाक्सो एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी डहरिया ग्राम रमतला का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार नई दिल्ली एन.सी.आर.बी. से जानकारी मिली कि बिलासपुर रमतला निवासी आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर पर 21 जनवरी को करीब 10 बजे के आसपास बच्चों से संबधित अश्लील वीडिया डाउनलोड़ किया है। आरोपी ने वीडियो को फेसबुक पर साझा भी किया है। साथ ही वीडियो को वाट्सअप पर साझा भी किया है।
साईबर टीम ने एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त जनकारी के आधार पर कोनी थाना में 67 बी आई.टी. एक्ट और पाक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज किया। मामले में रजिस्टर्ड सिम धारक को तलब कर पूछताछ को अंजाम दिया गया। जानकारी मिली कि आरोपी सिम का उपयोग आरोपी अमित डहरिया दो साल से अपनी मोबाइल में कर रहा है।
सारी जानकारी के बाद पुलिस नेआरोपी अमित कुमार डहरिया को पूछताछ के लिए बुलाया। छानबीन के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। मोबइल हेंडसेट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।