नई दिल्ली 21 जुलाई।उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी करार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई चार अगस्त को होगी।
उच्चतम न्यायालय ने अपनी सजा को अंतरिम रूप से निलंबित किये जाने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अनुरोध पर दूसरे पक्ष को सुने बगैर विचार करने से इनकार कर दिया है। न्यायालय आज कांग्रेस नेता की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम पर टिप्पणी से संबंधित मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
न्यायालय ने श्री गांधी की ओर से दोषसिद्धि के अंतरिम निलंबन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी और प्रसन्ना एस के अनुरोध पर न्यायमूर्ति बी आर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना निर्णय नहीं लिया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय ने इस संबंध में शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात राज्य को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई चार अगस्त को होगी।
The post उच्चतम न्यायालय ने राहुल की सदस्यता मामले में जारी की नोटिस appeared first on CG News | Chhattisgarh News.