देहरादून। उत्तराखंड के डंडा-2 शिखर पर मंगलवार को हिमस्खलन से मरने वालों की संख्या चार हो गई है । उत्तरकाशी के द्रौपदी का डंडा इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए मंगलवार शाम को खराब मौसम की वजह से दिक्कतों का सामना करने के बाद अधिकारियों ने हवाई बचाव अभियान शुरू किया।
भारतीय सेना के तीन हेलीकॉप्टर जहां मौके पर ही बचाव कार्य में लगे हैं, वहीं वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर मदद के लिए रवाना हो गए हैं. जबकि दो हेलिकॉप्टर अभी भी काम पर हैं, एक ने छह घायल लोगों को उत्तरकाशी के मतली हेलीपैड में दूसरी बटालियन आईटीबीपी में वापस लाया। वहीं, 27 लोग अब भी लापता हैं। बचाए गए पर्वतारोहियों में से एक ने पूरी घटना सुनाई।
इस बीच, पुलिस ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के उन प्रशिक्षुओं की सूची जारी की है, जिनकी द्रौपदी का डंडा-द्वितीय पर्वत शिखर पर तलाश की जा रही है।