15 दिसंबर तक शिविर लगने हैं, जिसमें प्रदेशभर से 1360 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इन सभी शिविरों में खिलाड़ियों की कुशलता और फिटनेस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
38वें राष्ट्रीय खेलों की 34 प्रतिस्पर्धाओं के लिए 34 शिविर लगाने में पूरे एक महीने लगेंगे। बीती 15 नवंबर से प्रशिक्षण शिविर लगाने की शुरुआत में चार शिविर तो लग चुके हैं, बाकी 30 खेलों के शिविर 15 दिसंबर तक लगेंगे। ये शिविर कब और कहां आयोजित होंगे, इसके लेकर शेड्यूल तैयार हो गया है।
खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया, 15 दिसंबर तक शिविर लगने हैं, जिसमें प्रदेशभर से 1360 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इन सभी शिविरों में खिलाड़ियों की कुशलता और फिटनेस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक शिविर के लिए पुरुष और महिला वर्गों से 20-20, यानी कुल 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
अभी तक आयोजित हुए शिविर
वॉलीबॉल और हैंडबॉल : इनके शिविर रुद्रपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। यहां खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण के उपकरण और कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा है।
फुटबॉल : हल्द्वानी के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग का कहना है कि यहां के हरे भरे मैदान और प्रबंधकीय सुविधाएं खिलाड़ियों की तैयारियों को मजबूती प्रदान करेंगे।
रग्बी : देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में रग्बी खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन हो रहा है।
शिविर शुरू होने की संभावित तारीख और स्थान
The post उत्तराखंड में 15 दिसंबर तक लगेंगे सभी 34 खेलों के शिविर appeared first on CG News | Chhattisgarh News.