जशपुर नगर।जिला कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में इस बार जश-प्रण मतदाता जागरूक अभियान के तहत् शत् प्रतिशत मतदान हेतु जिले की स्व सहायता समूह की तेरह हजार से अधिक स्व सहायता समूह की एक लाख से अधिक महिलाएं स्व-प्रेरित होकर पुरे जिले में मतदाताओ को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगी।
जशपुर जिले में जश- प्रण मतदाता जागरूकता अभियान जश-प्रण के तहत 2023 के विधान सभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ग्रामों में महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित करने के संबध में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप के नोडल अधिकारी संबित मिश्रा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित हुई ।
इस बैठक में जिले के स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी पी.आर.पी. उपस्थित थे ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों को सबसे पहले स्वीप का अर्थ समझाते हुए उन्होंने सभी को मतदान की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने निर्देशित किया ।
उन्होंने सभी को मतदान प्रक्रिया को समझाने के लिए ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियां का आयोजन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया ताकि लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियों का सुझाव भी दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना, ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों के बीच चुनाव संवाद आयोजित करके मतदान के महत्व पर चर्चा करना ।
ग्राम में चुनाव पर पोस्टर और पैम्फलेट डिजाइन करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने, इसके साथ ही ग्राम में मतदान के महत्व को बताने वाले पोस्टर दिवालों में बनवाकर प्रसारित कर जागरूकता बढ़ाने जैसी गतिविधियां शामिल है।उन्होने कहा कि महिलाओं द्वारा यह प्रयास किया जावे कि ग्राम के प्रत्येक घर में मतदान जागरूकता संबंधी एक नारा अवश्य लिखा जावे ताकि ग्रामवासी मतदान के प्रति जागरूक हो ।
उन्होने बताया कि ग्रामवासियों को मतदान के महत्व को समझाने के लिए नाटक आयोजित कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा सकता है।
कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों के समक्ष मतदान के नियमों की व्याख्या करें एवं मतदान करने की प्रक्रिया बताएं।समाज के वरिष्ठजनो से व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करने के लिए आंमत्रित करे और लोगो को आम लोगों की मतदान से संबंधित कहानियॉ सुनवाये।
श्री मिश्रा ने कहा कि ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों की मतदान जागरूकता रैली आयोजित करें। प्रभात फेरी भी निकालें जिसमें मतदान जागरूकता से संबंधित नारे लिए तख्तियां भी साथ में रहे। ग्रामवासियों को मतदान से संबंधित लक्ष्य को पूरा करने के लिए और भी अन्य गतिविधियॉ आयोजित करें जैसे रंगोली बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर अपने स्तर से पुरस्कृत भी करे।
बैठक में लोगो को नोटा की जानकारी भी मतदाताओं को देने की बात कही गई। जिले के मतदाता जो किसी कारण वर्तमान में बाहर है उन्हें मतदान दिवस को मतदान अवश्य करने हेतु बुलाने हेतु फोन से अथवा पत्र के माध्यम से आंमत्रित करने को कहा गया। बैठक में कहा गया कि लोगो से संवाद करे और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें ।
उन्होंने ग्रामवासियों को प्रेरित करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
The post एक लाख से अधिक स्वीप संगीनी करेगी मतदाताओं को जागरूक appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.