मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। जिला मुख्यालय के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। एटीएम में आग देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल इसकी सूचना नगर निगम के दमकल को दी।
आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। जैसे तैसे नगर निगम के अमले ने दो दमकल की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है लेकिन पहली नजर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग के कारण एटीएम में रखी नकदी जली या नहीं जली और जली तो कितनी जली इसकी जानकारी बैंक अफसरों द्वारा जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से एक पुलिस अफसर व एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी है। जानकारी कमल सिंह पवार, टीआई पुलिस थाना शिकारपुरा ने दी।
MP Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रैक्टर, काल के गाल में समा गये पिता-पुत्र
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m