नई दिल्ली 15 मार्च।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कमांडरों द्वारा आतंकी साजिश रचने के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली है।
इस षडयन्त्र के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं को आतंकी और कट्टर बनाने तथा सुरक्षाकर्मियों पर हमले करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। कल जम्मू-कश्मीर के ग्यारह स्थानों पर तलाशी ली गई। इन स्थानों में कुलगाम और शोपियां तथा पंजाब का फतेहगढ साहिब शामिल है।
एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार इन स्थानों से डिजिटल उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। अभियुक्त जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस के माध्यम से आतंक फैलाने में लगे हुए थे।
The post एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई स्थानों पर ली तलाशी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.