Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ऐसे गढ़ेंगे भविष्य ! शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, ना लाइब्रेरी और ना ही लैब, 5 कमरों में 600 छात्र पढ़ाई करने पर मजबूर, सो रहे जिम्मेदार…

रवि गोयल, सक्ती. जिले में संचालित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय
(Atal Bihari Vajpayee Government College) शासन-प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो चुका है. चार साल बाद भी यह महाविद्यालय जुगाड़ के भवन में संचालित हो रहा है, जिसमें आज 600 से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.

कॉलेज के छात्र बताते हैं कि कमरों की कमी के कारण उनको लैब और लाइब्रेरी की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज के लिए नए भवन की मांग उनके द्वारा कई बार की जा चुकी है.

बता दें कि, चार साल पहले सन 2018 में क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इस महाविद्यालय की स्थापना नगरदा गांव में की गई थी. उस वक्त हायर सेकेंड्री स्कूल भवन के 5 कमरों में कॉलेज की शुरुआत की गई थी. जहां आज 600 से अधिक छात्र होने के बाद भी 5 कमरों तक ही सीमित है. कॉलेज में भवन की कमी होने की वजह से इस महाविद्यालय में कई प्रकार की परेशानी छात्रों को हो रही है. स्कूल की बिल्डिंग होने की वजह से सीमित कमरों में महाविद्यालय संचालित हो रहा है, जिसके चलते छात्रों के लिए यहां ना तो लैब रूम की व्यवस्था है ना ही लाइब्रेरी की. वही कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि स्वयं के भवन के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, मगर कॉलेज भवन निर्माण के लिए बजट नहीं मिल रहा है.

The post ऐसे गढ़ेंगे भविष्य ! शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, ना लाइब्रेरी और ना ही लैब, 5 कमरों में 600 छात्र पढ़ाई करने पर मजबूर, सो रहे जिम्मेदार… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/atal-bihari-vajpayee-government-college-running-5-rooms/