रायपुर 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम 63विधानसभा में सपन्न हो गया।
इस दौरान लगभग 20 हजार कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया।कांग्रेस पांच संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात 90 विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे है विधानसभावार बूथ चलो अभियान कार्य्रकम चल रहे है बूथ चलो अभियान में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सभी वरिष्ठ नेता बूथ में जाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं सरकार की योजनाओं को बता रहे हैं
आज 63 विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम सपन्न हुए जिसे मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी व विनोद वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, आयुष पांडेय, जयवर्धन बिस्सा के साथ अन्य 40 प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका कोऑर्डिनेशन अंकित बागबाहरा कर रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के इतिहास से लेकर,सरकार की उपलब्धियों और बूथ प्रबंधन के साथ साथ सोशल मीडिया के उपयोग को भी बताया जा रहा है लगातार इन कार्यक्रमों में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी ऑन लाईन कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है और भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार और भ्रम के विषय मे बताया जाता है साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से 2023 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने मजबूती के साथ जुड़ने आह्वान किया गया।
The post कांग्रेस का 63 विधानसभाओं में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न appeared first on CG News | Chhattisgarh News.