ना बंटे हैं, ना बटेंगे…झारखंड में BJP वाले कूटे जाएंगे: सीएम हेमंत सोरेन का तीखा हमला- Hemant Soren
शिवसेना नेता ने कहा, “तीसरी बार विपक्ष में बैठने पर जश्न मना रहे हैं, दिवाली मना रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। ये कर्महीनता है। इसे मैं कांग्रेस की उपलब्धि नहीं कहूंगा।
एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बात करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कुछ सीटें बढ़ीं है, लेकिन वो सीटें कांग्रेस के प्रताप से नहीं बढ़ी है। इस बार प्रचार छोटा था, बीजेपी का चुनाव प्रचार भी लो मूड में था। पीएम मोदी के खिलाफ फेक नैरेटिव चलाया गया और अल्पसंख्यक समाज ने इस बार जैसे वोट दिया वो पहले कभी नहीं हुआ था। लेकिन हमेशा वैसा ही वातावरण होगा ये जरूरी नहीं है। महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने अपने आप को सुधारने का जबरदस्त प्रयास किया, जिसके नतीजे दिख रहे हैं।
झारखंड चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के PA के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई ,16 ठिकानों पर मारा छापा
निरुपम ने कहा, “अगर राहुल गांधी 100 करोड़ रुपये खर्च करके पूरे देश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान चार हजार किलोमीटर पैदल चलते हैं और कहते हैं कि करोड़ों लोगों से उन्होंने सीधे बात की। इसके बावजूद अगर लोकसभा चुनाव में पार्टी को 100 सीट भी नहीं मिल रही तो ये कांग्रेस की उपलब्धि नहीं दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा, “इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं की कर्महीनता है, कि दो बार लगातार लोकसभा चुनाव हारने के बाद जब तीसरी बार हारते हैं तो चाहते हैं आपको नेता प्रतिपक्ष मिले। तीसरी बार भी आप विपक्ष में बैठने पर जश्न मना रहे हैं, दिवाली मना रहे हैं, फटाखे फोड़ हैं तो ये आपकी कर्महीनता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H