Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कांग्रेस के नेता के साथ 2.5 लाख की ठगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कांग्रेस के नेता के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि कांग्रेस के नेता ने गूगल पर सीमेंट के संबंध में सर्च किया था। इसके बाद एक युवक ने कॉल कर खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताया और कम दाम में सीमेंट दिलाने की बात कही थी। कम दाम में सीमेंट लेने के चक्कर में कांग्रेस नेता ठगी का शिकार हो गया। बता दें कि यह मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 में रहने वाले नरेश राठौर कांग्रेस जिला महासचिव है। नरेश राठौर के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं। नरेश भी ठेकेदारी में अपने पिता का साथ देते हैं। 20 अप्रैल 2023 को नरेश अपने मोबाइल पर इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सीमेंट के संबंध पर सर्च कर रहे थे। जिसके बाद एक युवक ने नरेश को कॉल करके खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताया।

युवक ने पहले नरेश को कहा की आपने इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सीमेंट से संबंधित सर्च की थी। इसके बाद युवक ने नरेश को सीमेंट का दाम 242 रुपए प्रति बोरी बताया। नरेश ने युवक को सीमेंट का दाम 240 रुपए लगाने पर 1000 बोरी खरीदने की बात कह कर फोन काट दिया।

इसके बाद युवक नरेश को फोन कर एडवांस पेमेंट करने के लिए कहने लगा। कांग्रेस नेता ने बगैरी किसी पड़ताल के युवक की बातों में आकर 4,999 रुपए उसके अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन युवक ने पूरा पेमेंट करने के बाद ही 1000 सीमेंट की बोरी भेजने की बात कही। जिसके बाद नरेश ने कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लगभग 2.5 लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर किए।

पूरा पेमेंट किए जाने के बाद भी जब सीमेंट की सप्लाई नहीं हुई तो नरेश को शक हुआ। कई बार उस नंबर पर फोन करने पर भी कॉल नहीं लगा। जिसके बाद नरेश राठौर ने इस मामले की शिकायत बाराद्वार थाने में दर्ज कराई। नरेश राठौर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच जारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/05/01/congress-leader-cheated-of-2-5-lakhs/