कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर हादसा हुआ, जिसमें एक महिला एस्केलेटर से गिरकर घायल हो गई। वहीं, उसका पति और तीन वर्षीय बेटी भी गिरकर घायल हो गए।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को जम्मू तवी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म बदलने के अनाउंसमेंट पर मची हड़बड़ी में प्लेटफार्म नंबर आठ के एस्केलेटर से गिरकर महिला यात्री घायल हो गई। बचाने में पति और तीन वर्षीय बेटी भी नीचे आ गिरे। महिला पैर और कमर में चोटें आई हैं। जबकि, पति और बच्ची सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं।
शाहजहांपुर निवासी आशीष पत्नी श्वेता और तीन वर्षीय बेटी के साथ कानपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस से घर जा रहे थे। आशीष के मुताबिक पहले ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर आने की सूचना दी गई। इस पर वह परिवार समेत प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक ट्रेन के आने का प्लेटफार्म बदलने का अनाउंसमेंट हुआ। वह बच्ची को गोद में लेकर प्लेटफार्म नंबर पांच की तरफ भागे।
वहीं, उनकी पत्नी ट्राली बैग लेकर एस्केलेटर से प्लेटफार्म नंबर पांच के लिए जाने लगीं। इसी दौरान हड़बड़ी में उनका पैर फिसल गया, जिससे हादसा हुआ। पत्नी को बचाने में वह भी बच्ची को लेकर नीचे गिर पड़े। हादसे में महिला के पैरों में चोट आई। इसकी वजह से व्हील चेयर मंगानी पड़ी। दंपती ने शुक्रवार को शाहजहांपुर जाने निर्णय रद कर दिया।
स्टेशन पर एक घंटा रुकी रही ट्रेन
एसीएम संतोष त्रिपाठी के मुताबिक महिला यात्री एस्केलेटर से कैसे गिरी, इसकी जांच कराई जा रही है। ट्रेन को पहले प्लेटफार्म नंबर आठ पर आना था, लेकिन उसी समय आस्था स्पेशल का समय हो गया। इससे जम्मू तवी का प्लेटफार्म परिवर्तित कर दिया गया। जम्मू तवी का पहला अनाउंसमेंट 1.33 बजे, दूसरा 2 बजे, तीसरा 2.07 बजे, चौथा 2.11 बजे, पांचवां 2.16 बजे, छठवां 2.22 बजे हुआ। ट्रेन 2.26 पर रवाना की गई। यह ट्रेन कानपुर से बनकर चलती है। जम्मू तवी के प्लेटफार्म नंबर आठ पर रुकने से आस्था स्पेशल को कहीं और शिफ्ट करना पड़ता।
The post कानपुर: प्लेटफार्म बदलने की हड़बड़ी में महिला एस्केलेटर से गिरी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.