कोरबा 07 फरवरी 2024 : शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस वर्ष में हर छः माह के अंतराल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में 10 फरवरी 2024 को राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजॉल की गोली खिलायी जाएगी। छुटे हुए बच्चों को 15 फरवरी 2024 मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जाएगी।
जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम से बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके। कलेक्टर अजीत वसंत ने आम जनता से अपील की है कि 01 वर्ष से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर-किशोरियों को 10 फरवरी 2024 तथा छुटे हए बच्चों को मॉपअप दिवस 15 फरवरी 2024 को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल का गोली खिलाये जाने की जानकारी अपने आस-पास के जनता को देने में महती भूमिका का निर्वहन करें तथा कार्यक्रम की शत् प्रतिशत सफलता हेतु अपना योगदान दें।
सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने बताया कि एलबेण्डाजॉल की गोली 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीस करके पानी के साथ मिलाकर चम्मच से पिलाया जाना है। 02 वर्ष से 03 वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली पिस करके पानी के साथ सेवन कराया जाना है तथा 03 वर्ष से अधिक 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली चबा करके पानी के साथ सेवन कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया जाना है।
The post कोरबा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ 10 फरवरी को appeared first on Clipper28.