बिलासपुर—खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर खनिज टीम ने आधा दर्जन मामला कायम किया है। बरामद सभी वाहनों को क्षेत्रीय स्तर पर थानों के हवाले किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि आनन्दी बिल्डर्स को एक मामले में नोटिस जारी कर जानकारी पेश करने को कहा गया है। अधिकारी ने फिर दुहराया कि जिन वाहनों पर पहले पेनाल्टी की कार्रवाई हुई है। यदि दुबारा पकड़े जाते हैं तो ना केवल एफआईआर दर्ज होगा। बल्कि परिवाद भी पेश किया जाएगा।
खनिज अधिकारी डॉ. डीके मिश्रा ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने सहायक खनिज अधिकारी अनिल साहू और इंस्पेक्टर राहुल गुलाटी की टीम ने अलग अलग कार्रवाई कर खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन मामले में कुल अपराध दर्ज किया है।
डॉक्टर मिश्रा ने जानकारी दिया कि रतखण्डी, निरतु, और छतौना क्षेत्रों में जांच के दौरान खनिज टीम को अवैध परिवहन करते वाहनों को जब्त किया है। टीम ने कुल 5 मामलों में अपराध भी कायम किया है। ग्राम रतखण्डी, छतौना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के 4 प्रकरण दर्ज कर 4 ट्रेक्टर और निरतु क्षेत्र में अवैध मुरूम परिवहन करते 1 ट्रेक्टर को बरामद किया। जब्त सभी पांचो वाहनों को थाना चकरभाटा, बेलगहना, और कोनी पुलिस के हवाले किया गया है।
इसी तरह राहुल गुलाटी की अगुवाई में ग्राम कड़ार क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन का एक मामला सामने आया है। प्रकरण दर्ज कर मौके से एक जेसीबी जब्त किया। जेसीबी और हाइवा को जब्त कर खनिज जांच नाका लावर के हवाले किया गया है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि जब्त सभी वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खनिज टीम ने ग्राम सेलर में भी धावा बोला है। सेलर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। गड़बड़ी की शिकायत पर मेसर्स आनंदी बिल्डर्स को खनिज रेत, गिट्टी और मुरूम की वैधता प्रमाणित करने नोटिस जारी किया है। समय पर जवाब पेश नहीं होने पर कार्रवाई होगी।