शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे ने खुद को गोली मार ली। मृतक दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था। सुसाइड का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। शूटिंग अकादमी में यथार्थ रघुवंशी ने मौत को गले लगा लिया। नाबालिग ने शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती पर गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अशोकनगर जिले के खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी का बेटा था।
वह बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में ही रह रहा था। मृतक यहीं रहकर प्रैक्टिस करता था। अचानक आज उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यथार्थ ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल रातीबड़ थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m