Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गोडडीह समिति में करोड़ों का गबन..प्रभारी ने किया हजारो क्विटंल धान पार..मिलर को डीओ तो काटा..लेकिन बाजार में बेचा
बिलासपुर—पुलिस ने पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह स्थित सेवा सहकारी समिति प्रभारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। पुलिस के अनुसार छानबीन के दौरान पाया गया कि आरोपी प्रकाश लहरे ने प्रभारी रहने के दौरान करोड़ों रूपयों का धान अफरा तफरी किया है। चावल बेचकर 65 लाख रूपया मिलर को  बेचा। इसके अलावा मिलिंग के लिए भेजे जाने वाले धान को खुले बाजार में बेचकर करोड़ों रूपया की जालसाजी किया है।
पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार सहकारी बैंक लोहरसी प्रबंधक देवदत्त साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया की सेवा सहकारी समिति गोड़ाडीह में 2023-24 मे लगभग 62650 क्विंटल धान की खरीदी हुई। प्रक्रिया के दौरान समिति से लगभग 56000 क्विंटल धान मिलिंग के लिए उठाव किया गया। इस तरह 16 जून 24 की स्थिति में 5955 क्विंटल धान समिति के पास ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक होना चाहिए। लेकिन मौके पर मात्र 1005 क्विंटल धान ही पाया गया।
 रिपोर्ट में बताया गया कि जांच पड़ताल के दौरान समिति में  4950.21 क्विंटल धान की कमी पायी गयी है। धान खरीदी प्रभारी प्रकाश लहरे और  डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे ने मिलीभगत कर 4950.21 क्विंटल धान माफियों के साथ मिलकर पार कर दिया है।  इस तरह प्रति क्विंटल 3100 रुपयों के हिसाब से प्रभारी और आपरेटर ने 15345651 रुपया का धान गबन कर  शासन को क्षति पंहुचाया है।
लोहरसी शाखा प्रबंधक की शिकायत पर दोनो के खिलाफ आईपीसी की धारा 409.34. का अपराध दर्ज किया गया। पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार विवेचना दौरान आरोपी तत्कालीन समिति प्रभारी प्रकाश लहरे ने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि सुखत, वर्षा और क्वालिटी खराब होने से धान का उठाव नहीं हो रहा था। इसलिए वैध रूप से खुले बाजार में करीब 3918 क्विंटल धानकरीब 65 लाख बेच दिया। धान बेचने के बाद हासिल रूपया एक मिलर को देकर बिना धान भेजे डी.ओ. में 4356 क्विंटल धान की कटौती कर दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस तरह खुले बाजार में कम कीमत पर धान बेजा।  मिलर को नगदी रकम देकर शासकीय धान की अफरा तफरी किया है। इससे शासन को करोड़ों रूपयों की क्षति हुई है। आरोपी के खिलाफ अपराध का पक्का सबूत मिलने के बाद अपराध दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर  भेजा गया है।
https://www.cgwall.com/the-in-charge-embezzled-crores-of-rupees-in-goddih-committee-created-chaos/