Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चाय चर्चा…अमर ने बांटा मोदी परिवार को चाय..कहा..1-1 वोट कीमती..किसी ने कहा यह..तो किसी ने वह

बिलासपुर—लोकसभा चुनाव की तारीख धीरे धीरे नजदीक आ रहा है। पार्टी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का प्रचार अभियान भी तेज हो गया है। इसी क्रम में नगर विधायक अमर अग्रवाल आम जमता के साथ चाय के बहाने सम्पर्क तेज कर दिया है। अमर अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 21,22,23 और 24 के नागरिकों को चाय पर बुलाया। सभी को मतदान  के लिए प्रेरित किया।

 चाय पर चर्चा के दौरान अमर अग्रवला ने सभी लोगों से बढ़चढ़कर मतदान करने को कहा। अमर ने कहा कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू सभी मामलों में अच्छे प्रत्याशी हैं। तोखन की जीत से प्रधानमंत्री मोदी को ताकत मिलेगी। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज आज पूरे विश्व में भारत का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। विश्व में देशवासियों का सम्मान सदैव ऊंचा हुआ है। दस सालों में देश का तेजी से विकास हुआ है। मोदी के प्रयास से ही आज देश में सड़कों का जाल फैल गया है। सभी को शिक्षा सभी को स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है।

अमर ने बताया कि आर्थिक विकास के क्षेत्र में देश की तरक्की हुई है। किसान युवा महिला सभी का सम्मान बढ़ा है। राशन रोजगार उन्मूलन योजना से हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के साथ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो भी वादा किया…उसे पूरा किया है। छत्तीसगढ़  सरकार ने भी मात्र चार महीने के कार्यकाल में कमोबेश सभी वादों को निभाया है।

  परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान मौजूद बुद्धिजीवियों ने शहर और क्षेत्र की समस्याओं को रखा। साथ ही सभी ने 7 मई को मतदान का संकल्प लिया।

परिचर्चा में नगर विधायक अमर अग्रवाल  ने मैं मोदी का परिवार उद्घशषोषणा के साथ अपने हाथों उपस्थित लोगों के बीच चाय का वितरण किया।

  कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि बुधिया, डॉक्टर जवाहर श्रीवास्तव, विद्या शंकर तिवारी, भाजपा मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, मुर्तजा वनक, राजेश मिश्रा, अमित तिवारी, नानक रोहना, राजेंद्र अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल वेद प्रकाश अग्रवाल पवन अग्रवाल विपिन सपरिया रवि शंकर तिवारी अशोक शर्मा रमेश गुप्ता कुतुबुद्दीन मोहम्मद शाहिद सेल राज मदन कपिल हरि रामानी हिमांशु मिश्रा विजय कश्यप असीम बनर्जी मुरारी सोनी रामकुमार पांडे मुरारी लाल गुप्ता रविंद्र सिंह डॉक्टर श्रीकांत गिरी विवेक अग्रवाल वेद प्रकाश अग्रवाल श्रीमती स्नेह लता शर्मा श्रीमती कविता वर्मा श्रीमती शैली वाला वर्मा श्रीमती उषा मिश्रा कमला देवी मित्तल रही विश्वकर्मा प्रतिभा तिवारी शैली मिश्रा, बजरंग शर्मा नारायण गोस्वामी नीरज वर्मा परेश गुप्ता बालमुकुंद त्रिपाठी नारायण तवरकर अभिषेक वर्मा मोनू रजक अमन ताम्रकार राजेश वर्मा जगदीश साहू सीनू चौहान राजू छाबड़ा डिंपल सिंह रामरोहारा प्रदीप वर्मा बबलू यादव रवि वर्मा हरविंदर जैसवानी विकास अग्रवाल राजेंद्र ताम्रकार राहुल ताम्रकार दया गोहिल कमलेश रजक गोपी श्रीवास प्रबीर सेन मोहम्मद आफताब शंटी अशोक शर्मा अनिल रोहरा सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए।

https://www.cgwall.com/tea-discussion-amar-distributed-tea-to-modi-family-called-1-1-vote-valuable/