बिलासपुर—नामांकन खरीदने और दाखिल करने के चौथे दिन तक पन्द्रह प्रत्याशियों ने कुल 30 नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि चुनाव पूरी तैयारी हो चुकी है। प्रत्येक बूथ में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिले के प्रत्येक नागरिकों से निदेवन और अपील है कि अपने मताधिकार प्रयोग करें।जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि नामांकन दाखिल के चौथे दिन अब तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने कुल 30 नामांकन पत्र दाखिल किया है।
अवनीश शरण ने जानकारी दिया कि 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। 20 अप्रैल को नामांकन आवेदनों की स्क्रूटनी होगी। 22 अप्रैल नामांकन वापसी की अंतिन तारीख है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी दिन चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा।
अवनीश शरण ने बताया कि चुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है। प्रत्येक बूथ मतदाताओं के लिए छाया से लेकर पानी की व्यवस्था कर ली गयी है। इसके अलावा भी जरूरी व्यवस्था का पुख्ता इंतजान कर लिया गया है। जनता से अपील है कि अपने मताधिकार का खुल उपयोग करें। इसके लिए जनता के बीच स्वीप अभियान भी चलाया जा रहा है।