Macneil Noronha: क्रिकेट जगत में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा भारतीय बल्लेबाज अपनी तूफानी बैटिंग से सभी को चौंका रहे हैं. इस बीच 23 साल के बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे दुनिया हैरान है. घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए काल बना हुआ है, जिसने बल्ले से रनों की बारिश करके यह साबित कर दिया कि वो फ्यूचर में कुछ बड़ा करने वाला है. इस खिलाड़ी का नाम मैकनील नोरोन्हा है, जिन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी ठोक सुर्खियां बटोरी हैं.
दरअसल, सीके नायडू ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम त्रिपुरा के खिलाफ खेल रही है. यह मुकाबला 20 अक्टूबर से शुरू हुआ. कर्नाटक के लिए मैकनील ने 348 गेंदों पर 345 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 25 छक्के और 23 चौके लगाए. उन्होंने 99.14 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए छक्कों से 150 रन बना डाले. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने 5 विकेट पर 580 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की.
कर्नाटक मैकनील की पारी के बाद, कर्नाटक के गेंदबाज शशि कुमार ने त्रिपुरा की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. शशि ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 7 विकेट झटके और त्रिपुरा को 104 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में त्रिपुरा 40 रनों पर 1 विकेट खो चुकी है. अब कर्नाटक की टीम बड़ी जीत की तरफ अग्रसर है.
इस साल की शुरुआत में मैकनील ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैंगलोर ड्रैगन्स के लिए खेला था. हालांकि, वहां वह बल्ले से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. उन्होंने 9 पारियों में 19.62 की औसत से 157 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन था. इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे. वो एक ऑलराउंडर हैं.
मैकनील नोरोन्हा की यह तिहरा शतक वाली पारी निश्चित रूप से उनके करियर को नई ऊंचाइयां देने में मदद करेगी. उनके प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे के रूप में पेश किया है.