Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा, गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति

नितिन नामदेव, रायपुर. बेमौसम बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. छत्तीसगढ़ में भी पश्चिमी द्रोणिका का असर दिख रहा है. गर्मी के मौसम में मानसून जैसा हाल हो गया है. जिसके चलते राजधानी रायपुर में पारा एक झटके में 8 से 9 डिग्री नीचे उतर आया है. वहीं दूसरी ओर रबी की फसल के साथ-साथ खेतों में उगाई गई सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 तारीख तक यही स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है.

सोमवार को भी प्रदेश के कई जगहों पर तेज बारिश समेत अधड़ चलने की संभावना है. प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल रही है. कई क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो रही है. बीजापुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं रायपुर में 28 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी तरह-

  • बिलासपुर में 27.8 डिग्री
  • पेंड्रा रोड में 27.6 डिग्री
  • अंबिकापुर में 24.8 डिग्री
  • जगदलपुर में 27.6 डिग्री
  • दुर्ग में 28.2 डिग्री
  • राजनांदगांव में 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

The post छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा, गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/cg-weather-update-rain-in-many-parts-of-chhattisgarh-temperature-dropped-by-8-to-9-degrees/