कवर्धा 18 फरवरी।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गौसेवक साधराम यादव के हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान और इदरीश खान की आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता बताते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ यूएपीए के तहत भी मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ सेक्शन 16 (UAPA) टेररिस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं।मुख्य आरोपी अयाज खान पर जम्मू कश्मीर और विदेशों से तार जुड़ने का भी आरोप लगा है।उन्होने बताया कि मोबाइल रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि, झंडा कांड में भी दो लोग शामिल थे।
उन्होने कहा कि कई रिकार्ड ऐसे पाए गए हैं, जिसमें टेरर ऑर्गनाइजेशन के साथ संबंध होने की जानकारी सामने आई है।गौसेवक हत्याकांड का मास्टर माइंड अयाज खान कई संदिग्ध लोगों के संपर्क में था।छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आरोपी पर सेक्शन 16 UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है।
The post छत्तीसगढ़ में हत्या के आरोपी पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.