Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ से हर दिन ‘लापता लेडीज’ की संख्या 26

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से हर दिन 26 महिलाएं लापता हो रही हैं. इनमें 18 साल से कम उम्र के लापता लोगों यानी नाबालिगों की संख्या जोड़ दी जाए तो हर दिन 43 लोग लापता हो रहे हैं.

लापता लोगों का यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है.

हालांकि हर साल बड़ी संख्या में लापता लोगों को बरामद भी किया जा रहा है.

लेकिन 2022 के जो अंतिम आंकड़े उपलब्ध हैं, उसके अनुसार 10,956 महिलाओं का कहीं अता-पता नहीं है.

इसी तरह 18 साल के कम उम्र के 1836 लोगों का भी पता नहीं चल पाया है.

2022 में लापता लेडीज की संख्या थी 19,827

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, उसके अनुसार 2018 में छत्तीसगढ़ से 7031 महिलाएं लापता हुई थीं.

अगले साल यानी 2019 में 8502 महिलाएं लापता थीं.

छत्तीसगढ़ में पहले से लापता और 2019 में लापता महिलाओं की कुल संख्या 15484 हो गई.

2020 में 7006, 2021 में 9244 और 2022 में 9551 महिलाएं लापता हुईं.

2022 में कुल लापता लेडीज की संख्या 19,827 थी. लेकिन इसी साल 8871 महिलाओं को खोज निकाला गया.

ऐसे में लापता महिलाओं की संख्या 10,956 रह गई.

गायब नाबालिगों की संख्या 5210

छत्तीसगढ़ में 18 साल के कम उम्र के 3074 लोग लापता हुए.

2019 में 3143, 2020 में 2459, 2021 में 3278 और 2022 में 3434 नाबालिग लापता हुए.

2022 में पिछले वर्षों से लापता 1776 और 2022 में लापता 3434 लोगों की संख्या मिला कर 5210 नाबालिग लापता थे.

लेकिन इनमें से 3374 नाबालिगों को 2022 में खोज निकाला गया. हालांकि 2022 के अंतिम आंकड़े के अनुसार 1836 नाबालिग लापता थे.

अगर देश भर के आंकड़ों की बात करें तो 2022 में लापता महिलाओं की संख्या 2,30,554 थी.

इनमें पुराने आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो 2022 में कुल लापता महिलाओं की संख्या 4,03,314 हो गई थी.

हालांकि इनमें से 2,05,969 महिलाओं को तलाश लिया गया था लेकिन 1,97,345 महिलाएं तब भी लापता थीं.

इसी तरह 2022 में बरामद होने के बाद भी, लापता नाबालिगों की संख्या 47313 थी.

The post छत्तीसगढ़ से हर दिन ‘लापता लेडीज’ की संख्या 26 appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/laapataa-ladies-from-chhattisgarh-20240801/