Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जनदर्शन में पेट्रोल,माचिस लेकर पहुंची 3 बहनें…कलेक्टर के गार्ड ने छीना…कोई सुनता हमारी फऱियाद…पिता की जमीन पर माफिया का कब्जा

बिलासपुर–कलेक्टर जनदर्शन में गतौरी निवासी तीन बहने माचिस और पेट्रोल लेकर पहुंची। इसके पहले तीन महिलाएं कुछ करती कलेक्टर के सुरक्षा गार्ड महिलाओं ने  माचिस और पेट्रोल छीन लिया। हरकत को लेकर कलेक्टर ने फटकारा भी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले 44 साल से भटक रही है। आज तक उसके पिता और हम तीनों बहनों को न्याय नहीं मिला है। पैतृक जमीन पर माफिया ने कब्जा कर लिया है। मैं कागज लेकर भटक रही हूं। लेकिन फरियाद ना तो कलेक्टर सुन रहे हैं और ना ही एसडीएम और तहसीलदार। यदि न्याय नहीं मिला तो एक ना एक दिन हम तीनों बहनें आत्मदाह कर लेंगी। महिलाओं ने बताया कि हम कुल पांच बहने होती है।

 

         मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में गतौरी निवासी तीन बहने फरियाद लेकर कलेक्टर के सामने पहुंची। इसके पहले कलेक्टर अवनीश शरण कुछ कहते तीनों में एक महिला ने बाटल में भरे पेट्रोल और माचिस निकाला। महिलाओं ने कहा कि पिछले 44 साल से न्याय नहीं मिल रहा है। पिता की जमीन पर माफिया ने कब्जा कर लिया है। तत्काल पेट्रोल और माचिस सिक्यूरिटी ने छीन लिया। कलेक्टर के फटकार के बाद तीनों महिलाएं बाहर आयी।

 

निजी जमीन पर कब्जा

 

महिलाओं ने बताया कि हम पांच बहने होती है। हम तीन बहनों का नाम मिलापा,लक्ष्मी और संतोषी है। पिता की मौत 44 साल पहले हो गयी है। हमारी जमीन पर रसूखदार ने कब्जा कर लिया है। हम कई बार अपनी जमीन की फऱियाद लेकर कलेक्टर तक पहुंचे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कागज पत्र सब जमा कर दिया है। इस बीत रसूखदार कब्जेदार लगातार जान से मारने की धमकी देता है। रसूखदार ने उसकी जमीन पर पेट्रोल पम्प बनवा लिया है।

 

गतौरी में जमीन

 

 फरियादी लक्ष्मी ने बताया कि गतौरी में उसकी जमीन है। जमीन खसरा नम्बर 769/1,769/2,769/3 है। तीन खसरा को मिलाकर कुल डेढ़ एकड़ से ज्यादा जमीन है। लक्ष्मी ने बताया कि बहुत दिनों तक खसरा नम्बर 769/3 पिता के नाम पर दर्ज था। लेकिन अब सरकारी मद में दर्ज हो गया है। यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेंगी।

 

दो तरफा मार

 

महिलाओं ने बताया कि पिता की जमीन पर कब्जा करने वालों का नाम अब्दुल तारीक और अब्दुल रशीद है। बेटा का नाम चिंकू है। रसूखदार सीएमडी कालेज के पास रहता है। और अम्बिकापुर का रहने वाला है। जमीन मांगने पर रसूखदार पैसों की धौंस दिखाता है। जान से मारने की धमकी देता है। दूसरी तरफ कलेक्टर का आरोप है कि हम लोग झूठें है। जेल भेजने की बात कह रहे हैं।

 

घटना के बाद प्रशासन सक्रिय

 

बहरहाल महिलाओं की हरकत से प्रशासन स्तब्ध है।  एसडीएम कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्रकरण में जांच की बात कही जा रही है।

https://www.cgwall.com/3-sisters-reached-public-darshan-with-petrol-matches-collectors-guard-snatched-them/