रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी सहित अन्य ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोरहाबादी के ठेकेदार विपिन सिंह के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। विपिन को नोएडा में ट्रैक किया गया है। इसके बाद ईडी की टीम उसके रांची स्थित घर पहुंची। लेकिन ईडी के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार आज सुबह तक सभी सामान के साथ निकल गये।
ईडी ने फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया है। विपिन को आज दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है। यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और विपिन इस मामले में बिचौलिया बताया जा रहा है। इसके अलावा मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव और जमशेदपुर के दो ठिकानों में भी छापेमारी की जा रही है। दूसरी तरफ जमीन घोटाले में गाड़ी गांव में शेखर कुशवाहा नाम के जमीन कारोबारी के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है।