नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा की भारतीय शाखा, पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (पीएएफएफ) ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (जेल विभाग) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
57 वर्षीय लोहिया सोमवार, 3 अक्टूबर को जम्मू के बाहरी इलाके में अपने घर पर मृत पाए गए । पुलिस ने कहा कि उनका गला कटा हुआ था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे।
पुलिस ने कहा कि लोहिया की घरेलू सहायिका की पहचान यासिर के रूप में हुई है, जो मुख्य अपराधी के रूप में संदिग्ध है। संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि अपराध स्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हत्या के तुरंत बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है।