बिलासपुर–तोरवा पुलिस ने घातक हथियार के साथ जानलेवा हमला का फऱार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की गणेश विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर नाच गाने को लेकर विवाद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर सभी को जेल दाखिल कराया गया है।
तोरवा पुलिस के अनुसार कैलाश नगर ठेका निवासी सुरेश मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया। कैलाश ने बताया कि 28 सितम्बर को गांव में स्थापित गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय डीजे के धुन पर लोग नाच गाना कर रहे थे। दुकान के पास दर्रीघाट के दो तीन लडके भी डीजे पर डांस करने लगे। इतने में कुछ स्थानीय लड़कों ने नाचने से मना किया। नाराज आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धू कुर्रे अपने साथियो को बताया कि ढेका के लोग डीजे पर डांस करने से रोक रहे हैं।और मना करने वनाले लड़कों ने उसके साथ मारपीट किया है।
आरोपी ने गांव से अपने रिश्तेदारों को बुलाया। ढेका बाजार अरपा पुल के पास किराना दुकान के सामने मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपी ने घातक हथियार, लाठी डंडा, रॉड, बत्ता से जानलेवा हमला किया। हमले में सुरेश मौर्य समेत विष्णु विश्वकर्मा, अमर मौर्य, संजू मिश्रा, ऋषभ मौर्य , मुकेश विश्वकर्मा विश्वा विश्वकर्मा, अनिल बघेल, सोनू विश्वकर्मा, तमन बघेल, राहुल मौर्य, सौरभ मौर्य, अभिषेक मोर्य, विशाल मौर्य, हरि गोड, रिंकू निषाद और अन्य लोगो को चोट गंभीर चोट पहुंची है।
शिकायत के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धू कुर्रे, रितेश धीरज, श्याम बंजारे को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। मामले में फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर पतासाजी के दौरािन आरोपी मुकेश धीरज,चंद्रसेन उर्फ नन्दू कुर्रे, अभिषेक धीरज को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से लकडी का बत्ता, लोहे का रॉड आदि को जब्त किया। आरोपियों को गिरफतार कर तीनों को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।