बिलासपुर—मस्तूरी पुलिस के अनुसार हत्या के प्रयास के फरार दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। घटना 30 जून 24 की है। पीड़ित अपने दोस्त प्रकाश साहू,दिलेश्वर साहू रितेश साहू अतुल कश्यप और भवानी साहू के साथ रेमण्ड परसदा सेठ बालमुकुंद वर्मा से मिलने गए। मुलाकात के बाद सभी गांव लौट रहे थे। लीलागर नदी के पास यादव ढाबा में सभी खाना खाया। इसके बाद बाहर निकलकर मोटरसायल खड़ा कर बातचीत करने लगे।
इसी दौरान ग्राम करूमहू निवासी राम बलम और कुमार भी मौके पर पहुंचे। दोनों ने कहा कि मोटर सायकल साइड में खड़ा कर बातचीत करो। साथ ही दोनों गाली गलौच करना शुरू कर दिया। किसी तरह मामला शांत होने के बाद साथियों के साथ मौके से रवाना हो गए।
पीड़ित ने बताया कि लीलागर नदी पुल पार करने के बाद करीब 3:30 बजे NH-49 मेन रोड के किनारे हम लोग खड़े थे। इसी समय राम बलम और कुमार अन्य साथियो के साथ मोटर सायकल से पहुंच गया। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी ने एक साथ डण्डा राड पाईप और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
शिकायत पर तत्कालीन समय मस्तूरी पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। तत्कालीन समय कार्रवाई के दौरान आरोपी रामबलम घृतलहरे, रामकुमार बंजारे,राकेश धृतलहरे, परमेश्वर धृतलहरे उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। इसके फरा्र दो अन्य आरोपियों को मुखबीर की सूचना पर घेराबन्दी कर मंगलवार को घर से पकड़ा गया है। विधिवत कार्रवाई कर दोनों आरोपी भागवत घृतलहरे और जितेंद्र टण्डन को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।