ओबेसिटी यानी मोटापा एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आपके शरीर में बहुत ज्यादा फैट इकट्ठा हो जाता है। बॉडी में फैट होना कोई बीमारी नहीं होती, लेकिन इस वजह से शरीर ठीक से फंक्शन नहीं कर पाता और सेहत खराब होने लगती है। मोटापा कई बीमारियों का कारण भी होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि पुरूषों में मोटापा इनफर्टिलिटी के खतरे को बढ़ाता है।
ओबेसिटी के कारण शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है और उनकी मोबीलिटी में भी कमी आ जाती है। इस वजह से कंसीव करने में दिक्कत होती है। मोटापे के कारण हार्मोनल बदलाव भी होते हैं, जिस वजह से शुक्राणु बनाने की प्रक्रिया में खलल पड़ता है। इस कारण से भी पुरूषों में इनफर्टिलिटी हो सकती है। आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं मोटापे के कारण और कैसे कर सकते हैं इससे बचाव।
जब बॉडी कैलोरी को बर्न नहीं कर पाती, तब वह फैट बनकर शरीर में इकट्ठी होने लगती है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। आइए जानते हैं इसके क्या कारण हो सकते हैं।
मोटापे से बचना, उसका इलाज करने से ज्यादा आसान है। एक बार मोटापे का शिकार हो जाने पर इसका इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए इससे बचना ही ज्यादा फायदेमंद उपाय है। कुछ बातों को ध्यान में रख कर मोटापे से बचा जा सकता है।
एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज आपके बॉडी फैट को बर्न करने में मदद करता है। जिस वजह से मोटापे का खतरा कम होता है। रोज 30 मिनट वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग, योग आदि करना मददगार साबित हो सकती है।
हेल्दी डाइट- हरी सब्जियां, फल, नट्स, दूध, दही, पनीर, होल ग्रेन आदि को अपनी डाइट में शामिल करें। फास्ट फूड, तेल, मसालों को कम खाने की कोशिश करें। प्रोसेसड फूड खाने से बचने के लिए आप हेल्दी स्नैक्स जैसे मखाने, मिक्स ट्रेल, को अपने पास रख सकते हैं, जिससे क्रेविंग होने पर आप बाहर का अनहेल्दी खाना नहीं खाएंगे।
एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं- स्क्रीन टाइम कम करें, बाहर घुमने जाएं, वॉक करें, अपने फेवरेट आउटडोर गेम खेलें। इससे आपकी लाइफस्टाइल एक्टिव बनेगी और आपकी कैलोरी भी बर्न होगी।
The post जानिए पुरूषों में इनफर्टिलिटी का खतरा से कैसे निपटा जा सकता appeared first on CG News | Chhattisgarh News.