सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर राहत जारी है BPCL इंडियन ऑयल और एचपीसीएल द्वारा सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम को अपरिवर्तित रखा गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य बड़े महानगरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में परिवर्तन मई 2022 में हुआ था।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमत में लगातार कमी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 0.27 डॉलर या 0.33 प्रतिशत गिरकर 81.39 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.32 डॉलर या 0.41 प्रतिशत गिरकर 77.55 डॉलर प्रति बैरल था। बता दें, हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल से फिसलकर 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है।
The post जानें देश में पेट्रोल-डीजल के दाम… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.