Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिले के तीन खिलाड़ियों ने किया संघ का नाम रोशन…बीनू मांकड़ खेलेंगे विवेक, उपेंद्र और अंकित…अब पंडूचेरी में दिखाएंगे जलवा

बिलासपुर—- हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले अनण्डर 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पिछले दो साल की ही तरह तीसरे साल भी बिलासपुर की टीम ने राज्य में क्रिकेट संघ बिलासपुर का नाम रोशन किया। इन्टर डिस्ट्रिक्ट अण्डर 19 में शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय अण्डर 19 क्रिकेट टीम में स्थान बनाया है। तीनो खिलाड़ी अब जिले के साथ ही राज्यस्तर पर बीनू मांकड़ प्रतियोगिता में जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश यानि बन्टी अग्रवाल ने दी है।

 

 क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश यानि बन्टी अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बल पर बिलासपुर की टीम ने तीसरी बार विजेता ट्रॉफी हासिल किया। राज्य स्तर पर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को केन्द्र में रखकर चयनकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ अंडर 19 स्टेट कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। इस दौरान सभी टीम के बीच सलेक्शन मैच का आयोजन किया गया। राज्य स्तर पर चयनकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए टीम का चुनाव किया।

विन्टेश ने बताया कि क्रिकेट संघ बिलासपुर को बहुत खुशी हुई जब छत्तीसगढ़ स्टेट अन्डर 19 की टीम में बिलासपुर के तीन खिलाडियों को चयनकर्ताओं ने स्थाान दिया है। राज्यस्तर पर चयनकर्ताओं ने  टीम में विवेक यादव, उपेंद्र यादव, अंकित कुमार को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्थान देकर बिलासपुर को गौरवान्वित किया है। विन्टेश ने जानकारी दिया कि बीसीसीआई के बैनर तल वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी का आयोजन 12 अक्टूबर से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ी पुडुचेरी कैप ग्राउंड में शिरकत करेंगे। इस दौारन कुल 5 मैच का आयोजन होगा।

 पहला मैच 12 अक्टूबर को उड़ीसा के मध्य खेला जाएगा। 14 अक्टूबर को राजस्थान के साथ मैच होगा। 16 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और 18 अक्टूबर को गोवा से मैच होगा। पांचवां और अंतिम मैच 20 अक्टूबर को सौराष्ट्र के साथ होगा। सभी खिलाड़ियों को 18 सितंबर को होटल ट्राइटन में शाम 5 बजे रिपोर्टिंग का निर्देश दिया गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी टीम में  चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला ,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, सुशांत शुक्ला, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कान सिंह, शेख अल्फाज, रोहित ध्रुव, सौरभ राय, महेश दत्त मिश्रा , अभिनव शर्मा,सोनल वैष्णव, मोईन मिर्ज़ा, मोहम्मद ज़ाकिर और नंद गिरीश कुमार ने  शुभकामनाएं दी है। विन्टेश ने बताया कि बिलासपुर के तीनों खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ अन्डर 19 टीम में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।

The post जिले के तीन खिलाड़ियों ने किया संघ का नाम रोशन…बीनू मांकड़ खेलेंगे विवेक, उपेंद्र और अंकित…अब पंडूचेरी में दिखाएंगे जलवा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/three-players-of-the-district-brought-glory-to-the-association-binu-mankad-will-play/