रायपुर। संवाददाताः आईपीएस अशोक जुनेजा अभी छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे.
राज्य सरकार ने अशोक जुनेजा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
केंद्र में भाजपा की सरकार होने की वजह से माना जा रहा है कि प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाएगी. उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ सकता है.
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा 4 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
उनके सेवानिवृत्ति से पहले ही राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.
हालांकि अब कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद अटकलों पर विराम लग गया है.
छत्तीसगढ़ बनने के बाद अभी तक किसी भी डीजीपी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया है. जुनेजा पहले डीजीपी होंगे, जिनका कार्यकाल बढ़ने जा रहा है.
अशोक जुनेजा नवंबर 2021 से छत्तीसगढ़ के डीजीपी हैं. वे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्रमुख पदों पर रह चुके हैं.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सेवा देने के अलावा वे कॉमनवेल्थ गेम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सम्हाल चुके हैं.
The post जुनेजा डीजीपी बने रहेंगे appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.