नई दिल्ली । डेस्क: पेरिस ओलंपिक में पुरुष जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है.
नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने यह मेडल विनेश फोगाट को समर्पित किया और कहा कि बेटे की कामयाबी ने एक नया इतिहास रचा है.
इधर नीरज की माँ सरोज देवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के गोल्ड जीतने पर कहा-हम लोग बहुत खुश हैं. हमारे लिए यह सिल्वर भी गोल्ड जैसा है. जिसने गोल्ड जीता, वो भी मेरे ही लड़का है, उसने भी मेहनत की है.
आज ओलंपिक में 89.45 मीटर के स्कोर के साथ नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि 92.97 मीटर स्कोर के साथ अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे.
ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर स्कोर के साथ कांस्य पदक लाने में कामयाब रहे.
नीरज चोपड़ा छह राउंड में में से पांच में फाउल हुए. एकमात्र दूसरे राउंड में उनका थ्रो 89.45 मीटर का रहा, जो उनका सर्वश्रेष्ठ था.
जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंटर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर का स्कोर बनाकर जीता.
नीरज चोपड़ा ने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भी जेवलिन थ्रो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था.
टोक्यो में स्वर्ण पदक लाकर वो अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धा में गोल्ड लाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को X पोस्ट के जरिए बधाई दी.
उन्होंने लिखा- ‘नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं. बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की है. भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलिंपिक में सफलता पाई है.’
The post जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.