जशपुर नगर ।संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की शा.हाईस्कूल सोगडा के नेतृत्व एवं वि.खं.शिक्षाधिकारी संजय पटेल सहा- वि.खं.शिक्षाधिकारी माँतरुण कुमार पटेल वि.खं.मनोरा के मार्गदर्शन मे गणित विज्ञान क्लब सोगडा-डुमरटोली के द्वारा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमे संकुल सोगडा, संकुल डुमरटोली के सभी प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला के छात्र सम्मलित हुए.कार्यक्रम मे गणित विषय विशेषज्ञ डा.अजय चौबे एम.एस.सी ,(पी एच.डी) गणित बी.आर.सी.जशपुर अजीत मिश्रा एम.एस.सी (व्याख्याता गणित) भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एम्ब्रोस तिर्की (प्रधान पाठक) सिकटा टोली के द्वारा किया गया.
प्राथ.स्तर क्वीज का संचालन संजीव यादव के मार्गदर्शन मे श्रीमती सुमन मैडम (सोगडा) नरेन्द्र भगत (बुमतेल) द्वारा संचालित किया गया, पूर्व माध्यमिक स्तर क्वीज का संचालन संजीव यादव के मार्गदर्शन मे श्रीमती रजनी (सोगडा), सत्यदीप प्रसाद (डुमरटोली) द्वारा, किया गया.क्वीज कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि क्वीज के प्रश्नों के अतिरिक्त बोनस प्रश्न अतिथियों/अधिकारियों द्वारा पुछा गया.
आज के कार्यक्रम मे प्राथमिक स्तर पर :- प्रथम :
प्राथमिक शाला मरगा संकुल सोगडा,
द्वितीय
प्राथ.शाला बेलटोली
संकुल डुमरटोली,
तृतीय
प्राथ.शाला सिकटाटोली संकुल डुमरटोली रहे।
माध्यमिक स्तर पर:-
मा.शा.सोगडा :-तृतीय
मा.शा.बुमतेल:- द्वितीय
मा.शा.डुमरटोली:-प्रथम रहे हैं.
इस अवसर पर संकुल केन्द्र डुमरटोली एवं संकुल केन्द्र सोगडा मे अच्छे कार्य करने वाले शिक्षको
अजय भगत (नालापारा), कु.भगवती राठिया (प्रा.शा.मरगा).श्रीमती रंजनी बिंजुआर (प्रा.शा जरिया)
,समीर सनई (प्रा.शाला कुजरी) को सम्मानित किया गया.
पंचायत बुमतेल, डुमरटोली के विद्यालयों की सभी गतिविधियों मे सहयोग करने वाले सरपंच मनोहर एक्का (ग्राम पंचायत बुमतेल )को भी सम्मानित किया गया ।
वि.खं.शिक्षा अधिकारी मनोरा संजय पटेल एवं गणित विषय विशेषज्ञ अजय चौबे के द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को प्रेरित करते हुए गणित पढ़ने के लिए कहा विषय विशेषज्ञ अजीत मिश्रा ने कहा ग्रामीण स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है उनके मन से भय दूर होता है
राजेन्द्र यादव प्रधान पाठक सोगडा द्वारा बताया गया कि हम सब लोग मिल कर ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को गणित विज्ञान की ओर आकर्षित कर बच्चों के मन से गणित के प्रति बन रहे भय को दूर कर सकते हैं। संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला एक्का के द्वारा कार्यक्रम को सफल संचालन व्यवस्थापन के लिए सभी आदरणीय अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को धन्यवाद प्रदान किए,विशेष मा.शा.डुमरटोली के प्रधानपाठक प्रवीण पाठक एवं सहयोगी समस्त शिक्षकों को कार्यक्रम व्यवस्थित संचालन के लिए धन्यवाद प्रदान किए.