Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
टिकट ना पाने वाले लिखित में दे प्रतिवेदन


भोपाल/मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद उपजे कथित असंतोष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने टिकट पाने में असफल प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे तथ्यों के आधार पर अपना लिखित प्रतिवेदन टिकट वितरण से जुड़े कांग्रेस पदाधिकारियों को भेजें।

श्री सिंह ने एक्स पर अपनी सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि उन्हें 1985 में जब से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था, वे तब से टिकट वितरण प्रक्रिया से जुड़े हैं। ये सबसे कठिन काम है। इस चुनाव में लगभग चार हजार उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाह रहे थे, जिनमें से केवल 230 का चयन होना है।

श्री सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों में असंतोष होना स्वाभाविक है, क्योंकि हर उम्मीदवार यह समझता है केवल वही चुनाव जीत सकता है। जिनको उम्मीदवार नहीं बना पाए हैं उनको संघटन में स्थान दिया जाना चाहिए।
उन्होंने टिकट वितरण की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इसके लिए मापदंड के तहत जिला कांग्रेस और वरिष्ठ कांग्रेसजनों से नाम लिए गए। कांग्रेस समिति सचिवों ने हर विधानसभा क्षेत्र में जा कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने भोपाल आ कर सभी से मिलने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि वे टिकट प्राप्त करने में असफल रहे उम्मीदवारों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें जो कहना है वह तथ्यों के आधार पर कांग्रेस महासचिव, सचिव व पर्यवेक्षक को लिखित में प्रतिवेदन दें। न्याय अवश्य मिलेगा।

कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से हो रहे घटनाक्रम ने अचानक उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया था, जब कल देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में वे कथित तौर पर असंतुष्टों के बीच कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वे जाकर श्री दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के ‘कपड़े फाड़ें।’

बताया जा रहा है कि इस वीडियाे में श्री कमलनाथ भाजपा से कांग्रेस में आए शिवपुरी के नेता वीरेंद्र रघुवंशी और उनके समर्थकों से ये बात कर रहे हैं। श्री रघुवंशी भाजपा छोड़ कर आने के बाद शिवपुरी से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनके स्थान पर पिछोर से विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पी सिंह को टिकट दे दिया गया। बताया जा रहा है कि श्री कमलनाथ इसके लिए श्री सिंह को जिम्मेदार मानते हुए श्री रघुवंशी को ये परामर्श दे रहे थे।

इसी बीच पार्टी के वचन पत्र के जारी किए जाने के समारोह के दौरान आज जब इन दोनों नेताओं ने मंच साझा किया तो श्री कमलनाथ ने वीडियो पर हल्के फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने श्री सिंह को बहुत पहले उनके लिए (श्री कमलनाथ के लिए) ‘गाली खाने’ की ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ दी थी और ये आज तक ‘वैलिड’ है। श्री कमलनाथ ने श्री सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि गलती हो या ना हो, गाली तो उन्हें खानी है।

The post टिकट ना पाने वाले लिखित में दे प्रतिवेदन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/those-who-did-not-get-the-ticket-should-report-in-writing/